नई दिल्ली। खाद्य पदार्थों की कीमतों में गिरावट के कारण देश के खुदरा मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति दर जनवरी में 2.05 फीसदी रही, जबकि पिछले साल के इसी महीने में यह 5.07 फीसदी थी। इस प्रकार खुदरा महंगाई दर में आधा से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। [@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]
[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]
[@ अक्षय कुमार को ट्विंकल खन्ना इस बात का देती थी ताना]