businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत-सिंगापुर में उड्डयन करार,दायरे में जयपुर-अहमदाबाद एयरपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | Jan 06, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india,singapore sign civil aviation agreement initially for jaipur,ahmedabad airportsनई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को भारत और सिंगापुर के बीच नागरिक उड्डयन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने से संबंधित एक सहमति ज्ञापन को मंजूरी दे दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने यह मंजूरी दी। मंत्रिमंडल द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, मंत्रिमंडल ने एमओयू को मंजूरी दे दी, जो पिछली तिथि से प्रभावित होगी। एमओयू पर नवंबर 2015 में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और सिंगापुर कॉपरेशन एंटरप्राइज ने हस्ताक्षर किए थे। एमओयू का लक्ष्य नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढाना है। शुरू में इसके दायरे में जयपुर और अहमदाबाद हवाईअड्डे आएंगे। बाद में आपसी सहमति से इसका विस्तार अन्य हवाईअड्डों तक भी किया जाएगा।

बयान के मुताबिक इस समझौते से हवाई यातायात विकास, कार्गो हैंडलिंग और रखरखाव, मरम्मत तथा ओवरहॉल (एमआरओ) संचालन में सहयोग बढेगा। बयान में कहा गया है,यह महसूस किया गया था कि अहमदाबाद और जयपुर हवाईअड्डे पर उच्चस्तरीय सेवा बहाल करने के लिए एएआई संचालन और रखरखाव (ओएंडएम) समझौता कर सकता है। बयान के मुताबिक,एएआई पहले की तरह सिटी साइड और एयरसाइड का प्रबंधन खुद करती रहेगी।

वैश्विक स्तर पर सिर्फ टर्मिनल भवन प्रबंधन के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे हवाईअड्डे के प्रबंधन के लिए सीमित ओएंडएम ठेका मॉडल अपनाया जाता है। एएआई ने पहले किसी दूसरी कंपनी को टर्मिनल भवनों का ओएंडएम ठेका नहीं दिया है। बयान में कहा गया,फैसले को लागू करने के लिए यह सुनिश्चित करना जरूरी था कि अहमदाबाद और जयपुर हवाईअड्डे के ओएंडएम ठेका उपयुक्त कंपनी को दिया जाए। (IANS)