businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

IDFC फर्स्ट बैंक का मुनाफा वित्त वर्ष 25 में 48% घटा, मुख्य परिचालन लाभ 17% बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 28, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 idfc first bank profit drops 48 percent in fy25 core operating profit rises 17 percent 718464मुंबई। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने वित्त वर्ष 25 के लिए अपने वार्षिक और चौथी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा की। बैंक ने पूरे वित्त वर्ष में कर पश्चात लाभ में 48.4% की गिरावट दर्ज की, जो 1,525 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, मुख्य परिचालन लाभ में सालाना आधार पर 17% की वृद्धि दर्ज की गई। 
मार्च 2025 के अंत तक बैंक की ग्राहक जमा राशि सालाना 25.2% बढ़कर 2,42,543 करोड़ रुपये हो गई, जिसमें खुदरा जमा में 26.4% की वृद्धि हुई। कासा जमा भी 24.8% बढ़कर 1,18,237 करोड़ रुपये हो गया, हालांकि कासा अनुपात मामूली रूप से घटकर 46.9% रहा। बैंक के ऋण और अग्रिमों में सालाना 20.4% की वृद्धि हुई, जो 2,41,926 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। खुदरा, ग्रामीण और एमएसएमई ऋणों में 18.6% की वृद्धि देखी गई। हालांकि, माइक्रोफाइनेंस पोर्टफोलियो में 28.3% की कमी आई, जो कुल ऋण पुस्तिका का 4% रहा। 
बैंक का पुराना इंफ्रास्ट्रक्चर ऋण भी 17% घटकर 2,348 करोड़ रुपये रह गया। संपत्ति गुणवत्ता के मामले में, बैंक का सकल एनपीए तिमाही आधार पर मामूली रूप से सुधरकर 1.87% हो गया, जबकि शुद्ध एनपीए थोड़ा बढ़कर 0.53% हो गया। माइक्रोफाइनेंस को छोड़कर, खुदरा, ग्रामीण और एमएसएमई ऋणों का सकल एनपीए घटकर 1.40% रहा। बैंक के मुख्य परिचालन लाभ (ट्रेडिंग लाभ को छोड़कर) में पूरे वित्त वर्ष के लिए 17.2% की वृद्धि दर्ज की गई। 
हालांकि, चौथी तिमाही में यह मामूली रूप से घटा। शुद्ध ब्याज आय और शुल्क आय में भी सालाना वृद्धि दर्ज की गई। बैंक के बोर्ड ने 7,500 करोड़ रुपये की नई इक्विटी पूंजी जुटाने की मंजूरी दी है और 0.25 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है। 
बैंक के एमडी और सीईओ वी. वैद्यनाथन ने कहा कि मजबूत जमा वृद्धि और स्थिर संपत्ति गुणवत्ता बैंक की ताकत को दर्शाती है। उन्होंने पूंजी जुटाने की योजना का भी स्वागत किया, जो बैंक के भविष्य के विकास का समर्थन करेगी। उन्होंने जिम्मेदारी से बढ़ने और ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।

[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]


[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]


[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]