आइडिया का स्मार्टफोन 5400 रूपए में
Source : business.khaskhabar.com | Mar 11, 2014 | 

नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी आइडिया ने 3-जी सक्षम स्मार्टफोन अल्ट्रा-टू मंगलवार को पेश किया जिसकी कीमत 12500 रूपये है। कंपनी के बयान में कहा गया है कि उसने पहली बार स्मार्टफोन खरीदने वालों को ध्यान में रखते हुए एक स्मार्टफोन आइडिया आईडी-1000 भी पेश किया है।
इसकी कीमत 5400 रूपये है। यह भी 3-जी स्मार्टफोन है। ये हैंडसेट अगले सप्ताह से बाजार में उपलब्ध होंगे। कंपनी का कहना है कि हाई एंड फीचर्स वाले किफायती 3-जी स्मार्टफोन की कमी से देश में मोबाइल डेटा वृद्धि को बल नहीं मिल रहा है।
कंपनी ने श्रेष्ठ 3-जी उत्पदों, सेवाओं और नेटवर्क कवरेज के जरिए इस अंतर को पाटने की कोशिश की है। कंपनी का नया अल्ट्रा-टू स्मार्टफोन एंड्रायड जेली बीन 4.2 पर आधारित है जिसमें 8एमपी का रियर कैमरा है। यह कंपनी के प्रमुख 3-जी बाजारों आंध्रप्रदेश, केरल, महाराष्ट्र व गोवा, मध्यप्रदेश और> छत्तीसगढ, हरियाणा, पश्चिमी उत्तरप्रदेश और पूर्वी उत्तरप्रदेश पूर्व में उपलब्ध होगा।