नई दिल्ली। इंडो-एशियन न्यूज सर्विस (आईएएनएस) और सैमसंग ने एक समझौता किया
है, जिसके तहत आईएएनएस टीवी वीडियो स्ट्रीमिंग को सैमसंग गैलेक्सी
डिवाइसेज से शूट किया जाएगा। वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस 12 सितंबर को भारत
के पूर्व नियंत्रक और महालेखा परीक्षक विनोद राय का साक्षात्कार लेकर लॉन्च
की गई। राय इस समय भारतीय क्रिकेट कंट्रॉल बोर्ड की प्रशासकीय समिति के
चेयरमैन हैं। (आईएएनएस)[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]
[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]
[@ धन नहीं, वक्त की अहमियत देती है खुशी]