कम कीमत में ऑइबॉल का "लैंस" वाला बेहतरीन फोन
Source : business.khaskhabar.com | Jun 22, 2015 | 

नई दिल्ली। अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है क्योंकि आपको कम कीमत में एक बेहरीन फोन मिल सकता है। स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनी आईबॉल ने अपना सबसे शानदार कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने इसे आईबॉल एमएसएलआर कोबाल्ट-4 के नाम से पेश किया है। खास बात यह है कि इसके साथ 4 तरह के एमएसएलआर लेंस फ्री दिए जा रहे हैं, जिन्हें लगाकर इसका कैमरा और पावरफुल बनाया जा सकता है। इस फोन की कीमत ऑनलाइन स्टोर पर 8499 रूपए रखी गई है। आईबॉल एमएसएलआर कोबाल्ट 4 में दिए जा रहे चारों लैंस में एक लेंस कैमरे को 8एक्स तक जूम करने वाला है। इसके अलावा 175-180 डिग्री व्यू एंगल वाला फिश आई लेंस, मैक्रो लेंस और वाइड-एंगल लेंस है। ये सभी लेंस कैमरे की परफॉमेंस बढाने में सक्षम है।
आईबॉल एमएसएलआर कोबाल्ट-4 स्मार्टफोन में 5 इंच की क्यूएचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन दी गई है जिसका रेजोल्युशन 220पीपीआई है। बेहतर परफोर्मेश के लिए इसमें 1.4 गीगाहर्त्ज ऑक्टाकोर कोर्टेक्स ए7 प्रोसेसर, 1जीबी रैम तथा 8जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं। कंपनी ने इस हेंडसेट में 8 एमपी ऑटोफोकस कैमरा डयूल एलईडी फ्लैश के साथ पीछे तथा 3.2 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया है। इसके अलावा इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है।