businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में आईपीओ की खबर से दक्षिण कोरिया में उछले हुंडई के शेयर

Source : business.khaskhabar.com | Jun 17, 2024 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 hyundai shares jump in south korea on news of ipo in india 646511सोल। भारत में आईपीओ लाने की पुष्टि के बाद दक्षिण कोरिया की अग्रणी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर से शेयरों में छह प्रतिशत के अधिक का उछाल दर्ज किया गया है।

दक्षिण कोरिया में सोमवार को शेयर बाजार खुलने के कुछ ही देर बाद कंपनी के शेयर 6.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,85,000 वॉन (लगभग 206 डॉलर) पर पहुंच गये जो इसका 52 सप्ताह का नया उच्चतम स्तर है।

समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थानीय समय के अनुसार सुबह 10.30 बजे तक इसकी बढ़त में थोड़ी कमी आई और यह 2,79,000 वॉन पर आ गया।

इससे पहले हुंडई मोटर ने आज एक नियामक फाइलिंग में बताया कि उसकी भारतीय इकाई ने भारतीय नियामकों के पास आईपीओ के लिए आवेदन दिया है। उसने कहा कि नियामक द्वारा आवेदन की समीक्षा के बाद कंपनी के भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने पर फैसला होगा।

हुंडई मोटर इंडिया ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आईपीओ के लिए प्रारूप रेड हेरिंग दस्तावेज जमा कराए हैं। उसने करीब तीन अरब डॉलर (25 हजार करोड़ रुपये) का आईपीओ लाने की योजना बनाई है।

दस्तावेज में कहा गया है कि 10 रुपये अंकित मूल्य के 14,21,94,000 शेयर निवेशकों के लिए उपलब्ध होंगे। इसमें कहा गया है, "हमारी कंपनी को उम्मीद है कि शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने से हमारी मौजूदगी और ब्रांड इमेज बेहतर होगी।"

यदि नियामकीय मंजूरी मिलती है तो यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। इससे पहले वर्ष 2022 में शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने वाले एलआईसी के आईपीओ का आकार 2.7 अरब डॉलर था।

गत 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2023-24 में हुंडई मोटर इंडिया थोक बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी रही थी।
--आईएएनएस

[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]


[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]


[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]