ह्युडई मोटर का नया ग्रैंड आई10 पेश
Source : business.khaskhabar.com | Feb 07, 2017 | 

नई दिल्ली। प्रमुख वाहन निर्माता ह्युडई मोटर ने सोमवार को नया 2017 ग्रैड आई10 लांच किया, जिसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल और एक नया 1.2 लीटर का डीजल इंजन लगा है।
कंपनी के मुताबिक, नए ग्रैंड आई10 के पेट्रोल संस्करण को 4.58 लाख रुपये और डीजल संस्करण को 5,68 लाख रुपये की एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत में लांच किया गया है।
एमएमआईएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाई. के. कू ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत और विश्व बाजार में ग्रैंड आई10 की 5.5 लाख से ज्यादा मेक इन इंडिया कार बेची गई है, जो ब्रांड की मजबूत प्रशंसा दिखाती है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘नया ग्रैंड आई10 इस खंड में नए मानक गढ़ेगा। क्योंकि यह ग्राहकों को आधुनिक प्रीमियम ह्युडई का अनुभव प्रदान करेगा।’’
बयान में आगे कहा गया है, ‘‘नया 1.2एल यू2 डीजल इंजन अब बड़ा और ज्यादा शक्तिशाली है, जो 75 पीएस की शक्ति 4,000 आरपीएम पर सृजित करता है। इसके साथ ही इसकी टॉरकू 1,750-2,250 आरपीएम पर 19.4 केजीएम है।’’
फिलहाल ह्युडई की विभिन्न खंडों में कारों के 10 मॉडल बाजार में उपलब्ध हैं।
(आईएएनएस)
[@ अगर आपकी कुंडली में हैं ये कारक, तो होगी लव मैरिज!]
[@ #RarePics-सलमान हो या रणबीर,सभी संग दिखी क्यूट]
[@ खट्टी इमली के इतने लाभ जानकर चौंक जाएंगे आप]