हुंडई मोटर इंडिया में 2 नए निदेशक शामिल
Source : business.khaskhabar.com | Sep 03, 2020 | 

नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने अपने बोर्ड में दो नए
निदेशकों को शामिल किया है। कंपनी के अनुसार, गणेश मणि एस को
निदेशक-उत्पादन के रूप में और तरुण गर्ग को निदेशक- बिक्री, विपणन और सेवा
के रूप में बोर्ड में शामिल किया गया है।
नए बोर्ड के सदस्य कंपनी
की रणनीति, संचालन का मार्गदर्शन करने और कंपनी के सफल और सार्थक भविष्य की
दिशा में संगठन की पहल का नेतृत्व करने के लिए 24 अगस्त 2020 से प्रभावी
तीन वर्षो के लिए पदभार संभालेंगे।
हुंडई मोटर इंडिया, हुंडई मोटर कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। इसके 11 कार मॉडल सिगमेंट हैं। (आईएएनएस)
[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]
[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]
[@ नशीली चाय पिलाकर नाबालिग नौकरानी से दुष्कर्म ]