हुंडई, किआ ने 10 करोड़ वाहन बेचे
Source : business.khaskhabar.com | Apr 11, 2016 | 

सियोल। दक्षिण कोरिया की शीर्ष कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर और उसकी संबद्ध किआ मोटर्स ने अपनी स्थापना के 54 वर्षों बाद लगभग 10 करोड़ वाहन बेचे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दक्षिण कोरिया की शीर्ष दो वाहन निर्मात कंपनियों ने 1962 से लेकर मार्च 2016 तक वैश्विक बाजार में 9.97 करोड़ कारें बेची।
हुंडई ने 6.402 करोड़ कारें और किआ ने 3.568 करोड़ कारें बेची।
कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा कि उनकी कारों की वैश्विक बिक्री अप्रैल 2016 में ऐतिहासिक स्तर पर रह सकती है।
(IANS)