हुआवे को मिला बेस्ट सोल्यूशन वेंडर अवार्ड
Source : business.khaskhabar.com | Apr 16, 2016 | 

नई दिल्ली। चीन की दूरसंचार उपकरण निर्माता कंपनी हुआवे को एमवीएनओ उद्योग के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार बेस्ट सोल्यूशन वेंडर से नवाजा गया है। कंपनी ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
एमस्र्टरडम में 11 से 14 अप्रैल तक आयोजित किए गए एमवीएनओ वल्र्ड कांग्रेस 2016 में हुआवे को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हुआवे के बीएसएस समाधान वर्चुअल मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर (एमवीएनओ) को सभी किस्म की सेवाएं देने में सक्षम बनाता है तथा इस प्रक्रिया की जटिलता को सरल बनाता है।
इस बारे में हुआवे वेस्टर्न यूरोपियन सर्विस सेंटर के निदेशक जासोन यी ने बताया, ‘‘इस डिजिटल जमाने में प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए एमवीएनओ व्यापार को डिजिटल में बदलना बेहद जरूरी है। हुआवे में हम एमवीएनओ को वहां तक पहुंचाने के लिए सही तकनीक पर काम करते हैं ताकि वे आने वाले कल की मांग को पूरा करने में सक्षम हो सकें। हमारा बीएएएस समाधान इस दृष्टिकोण को पूरा करता है।’’
इस साल के एमवीएनओ वल्र्ड कांग्रेस ने हुआवे ने अपनी इसी बीएएएस समाधान और वीडियो समाधान का प्रदर्शन किया था। (IANS)