हुआवे पी40 प्रो में हो सकता है सोनी कस्टम 52एमपी सेंसर
Source : business.khaskhabar.com | Jan 21, 2020 | 

बीजिंग। चाइना की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हुआवे के आने वाले नए
स्मार्टफोन पी40 प्रो का लॉन्च मार्च 2020 में हो सकता है। खबरों की माने
तो डिवाइस सोनी कस्टम 52एमपी सेंसर के साथ मार्केट में आ सकता है।
जीएसएम
एरिना की हाल की रिपोर्ट के अनुसार, इस सेंसर में '16-इन -1' तकनीक होगी
और अफवाह है कि कंपनी 'क्वाड क्वाड बेयर' सेंसर से इसे लैस करेगी। इसके
कारण यह '4-इन-1' कन्वर्शन्ज प्रफॉर्म करेगा ताकि '16-इन -1' चरण तक पहुंच
सके। इसे अंधेरी परिस्थितियों में फोटो और वीडियो शूट करने के लिए उपयोग
में लाया जा सकेगा।
हाल ही में प्रमुख लीकरऑनलीक द्वारा शेयर की गई
लीक तस्वीर को लेकर कथित तौर पर दावा किया गया कि 40 प्रो पांच रियर कैमरों
के साथ आ सकता है।
[@ महज 32 इंच का है ये लडका, लेकिन सपना है...]
[@ IPL : कोहली-एबी के नाम है सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड, ये हैं...]
[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]