ऑनर 9एक्स प्रो, एपगैलरी के साथ भारत में 17999 रुपये में लांच
Source : business.khaskhabar.com | May 13, 2020 | 

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर ने मंगलवार को 'ऑनर 9 एक्स प्रो'
स्मार्टफोन को भारत में नए एपगैलरी के साथ 17,999 रुपये में लॉन्च किया। यह
डिवाइस जल्द ही फ्लिपकार्ट पर मिडनाइट ब्लैक और फैंटम पर्पल कलर में
उपलब्ध होगा।
ऑनर इंडिया के अध्यक्ष चार्ल्स पेंग ने एक बयान में
कहा, "एप गलरी को वैश्विक स्तर पर आशाजनक प्रतिक्रिया मिली है, और हम भारत
में भी अपने प्रयासों और सफलता की कहानी को दोहराने के लिए आश्वस्त हैं।"
विशेष
बिक्री के दौरान, इस स्मार्ट फोन को खरीदने के लिए आपको 21 मई से 22 मई के
बीच अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, रजिस्टर्ड उपभोक्ताओं को 3,000 रुपये
की छूट मिलेगी और छह महीने तक की ईएमआई विकल्पों का लाभ उठाने पर कोई
अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा।
लॉन्चिंग ऑफर के तहत कंपनी एक्सीडेंटल डैमेज पर वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट दे रही है, जो तीन महीने तक वैलिड रहेगा।
ग्राहकों पसंद न आने पर ग्राहक इसे 7 दिन के अंदर वापस कर सकेंगे।
हॉनर
9एक्स प्रो एंड्रॉयड 9 पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर चलता है। इसमें 6.59-इंच
का फुल-एचडी प्लस (1,080 इंटू 2,340 पिक्सल) डिस्प्ले है। हॉनर फोन किरिन
810 चिपसेट पर काम करता है और 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता
है। इस स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता
है।
हॉनर 9एक्स प्रो के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 48-मेगापिक्सल
का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल के
डेप्थ सेंसर शामिल है। इसमें 16-मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया
गया है।
हॉनर 9एक्स प्रो 4,000 एमएएच क्षमता की बैटरी से लैस है।
इसमें टाइप सी चार्जर लगेगा और इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया
गया है, जो पावर बटन पर सेट है। कनेक्टिविटी विकल्पों में यूएसबी टाइप-सी
पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ समेत कई अन्य विकल्प मौजूद हैं। (आईएएनएस)
[@ भटकती आत्मा के साए में घिर गईं अंगूरी भाभी, ठकुराइन की आत्मा...]
[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]
[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]