होंडा ने जून में बेची 4.27 लाख मोटरसाइकिलें
Source : business.khaskhabar.com | July 03, 2016 | 

चेन्नई। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने जून माह में कुल 427,384 वाहनों की बिक्री की। कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी।
होंडा ने पिछले महीने कुल 427,384 वाहनों की बिक्री की, जिसमें घरेलू बाजार में 408,141 वाहन बिके, जबकि 19,243 वाहन निर्यात किए गए। वहीं जून, 2015 में कंपनी ने कुल 348,808 वाहनों की बिक्री की थी, जिसमें 331,797 वाहन घरेलू बाजार में बिके थे, जबकि 17,011 वाहन निर्यात किए गए थे।
कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि जून, 2016 में भारतीय दोपहिया बाजार में उसकी हिस्सेदारी 26 फीसदी रही।
(आईएएनएस)