होंडा कार्स इंडिया ने कीमतें बढ़ाई
Source : business.khaskhabar.com | July 10, 2018 | 

नई दिल्ली। कार निर्माता होंडा कार्स इंडिया ने सोमवार को अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 10,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि कीमतों में यह वृद्धि 1 अगस्त से प्रभावी होगी।
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) राजेश गोयल के हवाले से एक बयान में कहा गया, ‘‘इनपुट लागत पर बढ़ते दबाव के कारण, पिछले कुछ महीनों में उच्च शुल्क वृद्धि और उच्च माल ढुलाई के प्रभाव के कारण, हमें अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि करने पर विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। बढ़ी हुई कीमतें 1 अगस्त 2018 से लागू होगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हाल में लांच की गई ऑल न्यू अमेज की शुरुआती कीमत में भी अगस्त से वृद्धि की जाएगी।’’
(आईएएनएस)
[@ यह है स्वर्ग का झरना, जहां से कोई नहीं लौटा वापस]
[@ ल़डकियों के स्टॉकिंग्ज से बना दी अदभुत तस्वीर]
[@ अंगुली नाक में डालें और धोएं नहीं, रहेंगे फायदे में]