businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

होमग्रोन बोल्ट ऑडियो ने लॉन्च किए किफायती ईयरबड्स

Source : business.khaskhabar.com | Apr 04, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 homegrown boult audio launches affordable earbuds 510591नई दिल्ली।घरेलू ऑडियो एक्सेसरीज ब्रांड बोल्ट ऑडियो ने सोमवार को भारतीय बाजार में 'एयरबेस एनकोर एक्स' ईयरबड्स लॉन्च किए।

ईयरबड्स डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बोल्ट ऑडियो डॉट कॉम पर एक साल की स्टैंडर्ड इंडस्ट्री वारंटी के साथ 1,799 रुपये की कीमत में उपलब्ध होंगे।

यह डिवाइस 8 अप्रैल से अमेजन डॉट इन पर भी उपलब्ध होगा।

एनकोर एक्स लेटेस्ट ब्लूटूथ 5.1 वायरलेस कनेक्टिविटी से लैस है और इसका उद्देश्य प्रदर्शन से समझौता किए बिना केवल 10 मिनट के चार्ज में कुल 100 मिनट का प्लेबैक टाइम देना है।

डिवाइस आईपीएक्स5 वाटर रेसिस्टेंट है और इसे आराम से बाहर या जिम में इस्तेमाल किया जा सकता है।

इन ईयरबड्स को अलग-अलग मोनोपॉड के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है या फिर स्टीरियो मोड में दोनों ईयरबड्स को सफलतापूर्वक पेयरिंग के बाद इस्तेमाल किया जा सकता है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "एयरबेस एनकोर एक्स में एक विशिष्ट रूप से निर्मित डिजाइन है जिसे हाई एर्गोनॉमिक्स के लिए तैयार किया गया है।"

इसमें लंबे समय तक उपयोग के दौरान अतिरिक्त आराम के लिए एक्स्ट्रा सॉफ्ट सिलिकॉन टिप्स के साथ एक कोण वाली बड है। बॉडी को हाई-क्वालिटी और प्रीमियम-फिनिश एबीएस शेल के साथ बनाया गया है जो इसे पानी और पसीने से भी बचाता है।

ईयरबड टच-सेंसिटिव होते हैं और आसानी से आपकी उंगलियों पर वॉल्यूम समायोजित करने, ट्रैक बदलने, कॉल अटेंड करने या अपने वॉयस असिस्टेंट को कमांड करने के लिए उपयोग किए जा सकते हैं।

--आईएएनएस

[@ स्कूल में नाबालिग छात्र से संबंध बना हुई प्रेग्नेंट टीचर]


[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]


[@ कोहली के नाम से जुड़ी यह उपलब्धि, इस विशेष क्लब में शामिल, देखें...]