घरेलू तांबो मोबाइल ने किफायती स्मार्टफोन उतारा
Source : business.khaskhabar.com | July 12, 2018 | 

नई दिल्ली। घरेलू स्मार्टफोन कंपनी तांबो मोबाइल ने बुधवार को किफायती स्मार्टफोन ‘टीए-4’ लांच किया, जिसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गई है।
यह 5.45 इंच का डिवाइस है, जिसका फुल व्यू डिजायन है और यह 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्पेस के साथ आता है, जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
यह स्मार्टफोन एंड्रायड नूगा 7.0 पर चलता है तथा इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है।
तांबो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर कुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘तांबो ‘टीए-4’ एक शक्तिशाली डिवाइस है जिसे भारतीय ग्राहकों की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है।’’
इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा ड्यूअल-एलईडी फ्लैश के साथ है, जिसमें सैमसंग का सेंसर लगा है तथा इसका 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा फ्लैश के साथ है।
कंपनी ने कहा कि तांबो मोबाइल के देश भर में 600 से ज्यादा सर्विस सेंटर है और कंपनी का लक्ष्य इस साल के अंत तक इसे बढ़ाकर 1,000 करने का है।
(आईएएनएस)
[@ खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम]
[@ रिहाना की इस तस्वीर ने मचाया तहलका]
[@ रहना है मेंटली फिट तो जरूर पढ़े ये टिप्स]