businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हिंदुस्तान जिंक का शानदार प्रदर्शन, रिकॉर्ड उत्पादन से वित्त वर्ष 2025 में मुनाफा 33% बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 25, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hindustan zinc stellar performance profit increased by 33 percent in fy25 due to record production 717857उदयपुर। भारत की एकमात्र और दुनिया की सबसे बड़ी एकीकृत जस्ता उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) ने वित्त वर्ष 2025 में शानदार वित्तीय प्रदर्शन किया है। कंपनी ने रिकॉर्ड उत्पादन और लागत दक्षता के चलते पूरे वित्त वर्ष में 33% की वृद्धि के साथ 10,353 करोड़ रुपए का कर पश्चात लाभ (PAT) दर्ज किया है। 
कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में 1,095 किलो टन (KT) का अब तक का सर्वाधिक वार्षिक खनन धातु उत्पादन और 1,052 KT का सर्वाधिक वार्षिक परिष्कृत धातु उत्पादन दर्ज किया। इसके साथ ही, कंपनी ने पिछले चार वर्षों में उत्पादन की सबसे कम लागत, 1,052 अमेरिकी डॉलर प्रति टन हासिल की। वित्तीय प्रदर्शन के मोर्चे पर, HZL ने वित्त वर्ष 2025 में 18% की वृद्धि के साथ 34,083 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया। चौथी तिमाही में कंपनी का राजस्व 20% की वृद्धि के साथ 9,087 करोड़ रुपए रहा, जो अब तक का सर्वाधिक तिमाही राजस्व है। 
कंपनी का एबिटा (EBITDA) पूरे वित्त वर्ष के लिए 28% बढ़कर 17,465 करोड़ रुपए रहा, जिसमें उद्योग-अग्रणी एबिटा मार्जिन लगभग 51% रहा, जो सालाना आधार पर 400 बीपीएस अधिक है। चौथी तिमाही में कंपनी का एबिटा 32% बढ़कर 4,816 करोड़ रुपए रहा। कर पश्चात लाभ (PAT) चौथी तिमाही में 47% की प्रभावशाली वृद्धि के साथ 3,003 करोड़ रुपए रहा, जो कंपनी का अब तक का सर्वाधिक तिमाही लाभ है। 
HZL ने भारत के प्राथमिक जस्ता बाजार में 77% बाजार हिस्सेदारी बनाए रखी है और वित्त वर्ष 2025 में 603 KT की सर्वाधिक घरेलू जस्ता बिक्री दर्ज की है। इस अवधि के दौरान, कंपनी के मूल्य वर्धित उत्पादों की हिस्सेदारी भी बढ़कर लगभग 22% हो गई। हिंदुस्तान जिंक ने उद्योग में सर्वश्रेष्ठ 58% का पूंजीगत नियोजित पर रिटर्न (ROCE) दर्ज किया और परिचालन से मजबूत मुक्त नकदी प्रवाह (पूंजीगत व्यय से पहले) 13,784 करोड़ रुपये रहा। 
कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में सरकारी खजाने में 42% की वृद्धि के साथ 18,734 करोड़ रुपये का योगदान दिया। कंपनी ने पहली बार 13.1 मिलियन टन से अधिक धातु भंडार (1.2 मिलियन टन उत्पादन के बाद) को पार कर लिया है, और कुल धातु संसाधन और भंडार 29.6 मिलियन टन हैं, जो 25 से अधिक वर्षों की खदान आयु बनाए रखते हैं। 
हिंदुस्तान जिंक 1.95 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ निफ्टी मेटल इंडेक्स में शीर्ष 3 कंपनियों में शामिल है और वित्त वर्ष 2025 के दौरान लगभग 68% का कुल शेयरधारक रिटर्न दिया है। हाल ही में कंपनी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के वायदा और विकल्प (एफएंडओ) खंड में भी शामिल किया गया है। यह मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और उत्पादन वृद्धि हिंदुस्तान जिंक को भारतीय धातु उद्योग में एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में स्थापित करता है।

[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]


[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]


[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]