मुंबई। देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.09 बजे 66.59 अंकों की बढ़त के साथ 31,325.44 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 34.20 अंकों की मजबूती के साथ 9,788.55 पर कारोबार करते देखे गए।[@ कभी देखा है धरती का ये अनोखा रूप]
[@ अगर वाइफ को करना हो इम्प्रेस]
[@ अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली]