हीरो मोटोकॉर्प ने मई में 583117 दोपहिया वाहन बेचे
Source : business.khaskhabar.com | Jun 02, 2016 | 

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड (एलएमसीएल) ने बुधवार को कहा कि मई 2016 में उसने 5,83,117 वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले समान अवधि में 5,69,876 वाहन बिके थे।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘अप्रैल में लग्र और देश के विभिन्न हिस्से में क्षेत्रीय त्योहारों के कारण काफी अधिक बिक्री होने के कारण बाजार में मई महीने में उम्मीदतन मांग कम थी।’’
कंपनी ने कहा कि लगातार दो साल बारिश कम होने के बाद इस साल बेहतर मानसूनी बारिश की वजह से ग्रामीण बाजार का माहौल बदल सकता है, जिससे वर्तमान वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उद्योग में सकारात्मक बदलाव आ सकता है।
(IANS)