हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर 10,000 रुपये तक कैशबैक
Source : business.khaskhabar.com | Oct 25, 2016 | 

नई दिल्ली। देश की अग्रणी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो ने दिवाली के अवसर पर अपने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर 10,000 रुपये तक कैशबैक के आकर्षक पेशकश की घोषणा की है।
यह शानदार प्रदर्शन करने वाले ई-स्कूटरों पर सरकार की ओर से दिए जाने वाले 17,000 रुपये की सब्सिडी से अलग है।
हीरो इलेक्ट्रिक ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने अग्रणी ऑनलाइन भुगतान सेवा प्रदाता पेटीएम के साथ भागीदारी की है और लीथियम आयन इलेक्ट्रिक बाइकों पर पेटीएम के जरिए 10,000 रुपये चक कैशबैक की पेशकश दे रहा है।
हीरो इलेक्ट्रिक में ग्लोबल बिजनेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहिंदर गिल ने कहा, ‘‘हीरो इलेक्ट्रिक भारतीय सडक़ों पर सन 2020 तक 30 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन उतारने का लक्ष्य लेकर चल रहा है, और यह पेशकश इसी का अहम हिस्सा है।’’
हीरो इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बड़ी श्रृंखला पेश कर चुका है, जिसमें ऑप्टिमा, मैक्सी, क्रूज, निक्स और फोटोन तथा ई-स्प्रिंट मॉडल प्रमुख हैं।
स्कूटरों की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए हीरो इलेक्ट्रिक ने शौकिया भारतीय ग्राहकों के लिए निक्स स्कूटर लॉन्च किया है, जिसमें लीथियम ऑयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।
निक्स पर हीरो 5,000 रुपये का कैशबैक मुहैया करा रही है।
(आईएएनएस)