businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एचडीएफसी के शेयरों ने लगाई रिकॉर्ड छलांग, मार्केट कैप 5 लाख करोड़

Source : business.khaskhabar.com | Feb 12, 2021 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 hdfc shares hit new high market cap crosses rs 5 lakh cr 468559मुंबई। एचडीएफसी के शेयरों ने शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया। इससे उसका बाजार पूंजीकरण 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया। बीएसई (बांबे स्टॉक एक्सचेंज) पर इसके शेयरों ने 2,808.75 रुपये का नया स्तर छुआ। दोपहर 1.10 बजे के आसपास, एचडीएफसी के शेयर 2,798 रुपये पर थे, जो पिछले सत्र के मुकाबले 39.35 रुपये या 1.43 प्रतिशत अधिक था। इसका बाजार पूंजीकरण 5.03 लाख करोड़ रुपये था।

शुक्रवार को एक नियामक फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि निगम की आवंटन समिति ने आज की बैठक में विशिष्ट संख्या 1800195903 से 1801990399 के तहत 17,36,497 इक्विटी शेयरों में से प्रत्येक के 17,36,497 इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी गई।

इस आवंटन के बाद निगम की पेड-अप शेयर पूंजी 360.38 करोड़ रुपये से अधिक है, जिसमें प्रत्येक के 180.19 करोड़ इक्विटी शेयर शामिल हैं। (आईएएनएस)

[@ अक्षय ने ट्विंकल को दिए प्याज वाले झुमके]


[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ बेटी को लेकर किम ने किया खुलासा]