businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जीएसटी को गुजरात,मध्य प्रदेश ने रोका:चिदंबरम

Source : business.khaskhabar.com | May 01, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gujrat, MP put hurdles in way of tax reforms, says chidambaramनई दिल्ली। केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने गुरूवार को गुजरात की नरेंद्र मोदी की सरकार और मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर अप्रत्यक्ष कर सुधार वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी की प्रक्रिया अवरूद्ध करने का आरोप लगाया।

 दिल्ली में चिदंबरम ने संवाददाता सम्मेलन में कहा,जब जीएसटी पर सहमति लगभग बन चुकी थी, तब गुजरात और मध्य प्रदेश सरकार ने इसमें अवरोध पैदा किया। जिन मुद्दों पर वार्ता पूरी हो चुकी थी, उसे फिर से उठाया गया। संविधान संशोधन विधेयक के मसौदे पर बनी सहमति को तोडा गया और जीएसटी विधेयक पर कार्य को बाधित किया गया।

 अप्रत्यक्ष कर सुधार की दिशा में जीएसटी को महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। कई अध्ययनों के मुताबिक, इससे अर्थव्यवस्था में अपूर्व तेजी आएगी। चिदंबरम ने एक अन्य सुधारात्मक कदम प्रत्यक्ष कर संहिता की प्रçRया को बाधित करने का आरोप भी मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी पर लगाया। वित्त मंत्री ने बीमा कानून (संशोधन) विधेयक जैसे अन्य महत्वपूर्ण विधेयकों को भी बाधित करने का आरोप भाजपा पर लगाया।