GSMA ने भारत में लॉन्च किया मोबाइल कनेक्ट
Source : business.khaskhabar.com | July 21, 2016 | 

नई दिल्ली। वैश्विक दूरसंचार कंपनी जीएसएमए ने मंगलवार को भारत में अपना
मोबाइल आधारित ऑथेंटिकेशन सॉल्यूशन मोबाइल कनेक्ट लॉन्च किया।
जीएसएमए
के महानिदेशक मात्स ग्रैनरिड ने कहा, भारत पहले से ही दुनिया का दूसरा
सबसे बडा मोबाइल बाजार है और देश मोबाइल उद्योग विकास के नए चरण में प्रवेश
कर गया है,
जो दूरगामी सामाजिक व आर्थिक लाभ को सामने लाएगा। हर समय उपभोक्ता की
सुरक्षा को सुनिश्चित करना बेहद गंभीर मामला है।
मोबाइल कनेक्ट एक सुरक्षित
मोबाइल आधारित ऑथेंटिकेशन सॉल्यूशन है, जो करोड़ों उपभोक्ताओं को उनके
मोबाइल पर सुरक्षित ऑनलाइन सेवा पाने में सक्षम बनाता है।
भारत में
एयरसेल, एयरटेल, आइडिया, टाटा टेलीसर्विसेज, टेलीनॉर व वोडाफोन मोबाइल
कनेक्ट सेवा की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। वर्तमान में 22 देशों में लगभग
42 मोबाइल सेवा प्रदाता मोबाइल कनेक्ट का क्रियान्वयन कर रहे हैं,
जिससे यह लगभग तीन अरब ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। मोबाइल कनेक्ट एक सुरक्षित लॉग इन सेवा प्रदाता कंपनी है।