विकास दर तीसरी तिमाही में 7.3 फीसदी
Source : business.khaskhabar.com | Feb 08, 2016 | 

नई दिल्ली। देश की विकास दर मौजूदा कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में 7.3 फीसदी रही जो दूसरी तिमाही में 7.7 फीसदी और एक साल पहले समान अवधि में 7.1 फीसदी थी। यह जानकारी सोमवार को जारी आधिकारिक आंकडे से मिली। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के मुताबिक कृषि, वानिकी और मत्स्य, बिजली, गैस, जलापूर्ति तथा अन्य उपभोक्ता सेवाओं तथा वित्तीय, रियल एस्टेट और पेशेवर सेवाओं में उत्पादन कम रहने से विकास दर दूसरी तिमाही के मुकाबले कम दर्ज की गई।
मौजूदा कारोबारी वर्ष में औसत से कम बारिश के कारण कृषि तथा संबंधित क्षेत्रों की विकास दर नकारात्मक एक फीसदी रही, जो दूसरी तिमाही में दो फीसदी थी। बिजली, गैस, जलापूर्ति तथा अन्य उपभोक्ता सेवाओं की विकास दर छह फीसदी रही, जो दूसरी तिमाही में 7.5 फीसदी थी। आलोच्य अवधि में वित्तीय और पेशेवर सेवाओं की आय 9.9 फीसदी बढी जो दूसरी तिमाही में 11.6 फीसदी बढी थी। (IANS)