businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आर्थिक वृद्धि दर 7फीसदी,जीडीपी में गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Aug 31, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 growth rate of india in first quarter remains 7 percentनई दिल्ली।  देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 7.0 फीसदी रही है जबकि सकल मूल्य वर्धन (जीवीए) 2015-16 की अप्रैल-जून तिमाही में घटकर 7.1 फीसदी रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 7.4 फीसदी था। वित्तीय वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही के जीडीपी आंकडे में 0.5 फीसदी की गिरावट आई है। यह आंकडा अप्रैल से जून तिमाही पर आधारित है।

जनवरी से मार्च तिमाही में यह आकडा 7.5 फीसदी था। सरकार द्वारा जारी आंक़डे के मुताबिक जीडीपी 7.5 फीसदी से गिरकर 7 फीसदी रह गई है। जीडीपी के जारी आंकडे उम्मीद से कम हैं। दूसरी ओर, कोर सेक्टर की ग्रोथ भी कमजोर हुई है।

सरकार के मेक इन इंडिया कैम्पेन को भी धक्का लगा है। मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ में भी कमी आई है। एग्री सेक्टर की ग्रोथ रेट 1.9 फीसदी रही है। पिछली तिमाही में यह 2.6 फीसदी थी। विनिर्माण क्षेत्र में आंकडा 7.2 फीसदी रहा जबकि पिछली तिमाही में यह 8.4 फीसदी था। जारी आंक़डे से सरकार का मेक इन इंडिया को धक्का लगा। हालांकि यह ग्रोथ रेट चीन के जीडीपी से ज्यादा है।