businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत की विकास दर 2014-15 में 7.3 फीसदी

Source : business.khaskhabar.com | May 29, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 growth rate of india in 2014 15 remains 7.3 percentनई दिल्ली। देश की विकास दर 2014-15 में 7.3 फीसदी रही, जो एक साल पहले 4.7 फीसदी थी। इस आशय का सरकारी आंकडा शुRवार को जारी किया गया। सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर इससे पहले के लगातार दो साल में पांच फीसदी से कम रही थी।

वर्ष 2012-13 में विकास दर 4.5 फीसदी रही थी। जीडीपी से देश में उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं की कुल कीमत का बोध होता है। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के मुताबिक, 2011-12 के स्थिर मूल्य पर 2014-15 में जीडीपी का अनुमानित आकार 106.44 लाख करोड रूपये रहा, जो 2013-14 के 99.21 लाख करोड से 7.3 फीसदी अधिक है।

ताजा आंकडे के मुताबिक, 2014-15 की चौथी तिमाही में विकास दर 7.5 फीसदी रही जो सितंबर-दिसंबर तिमाही में 6.6 फीसदी थी। विकास दर दूसरी तिमाही में 8.4 फीसदी और प्रथम तिमाही में 6.7 फीसदी रही थी। (IANS)