businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दूसरी तिमाही में विकास दर 7.4 फीसदी

Source : business.khaskhabar.com | Nov 30, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 growth rate in second quarter stands at 7.4 percentनई दिल्ली। देश की विकास दर मौजूदा कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में 7.4 फीसदी रही जो प्रथम तिमाही में सात फीसदी और एक साल पहले दूसरी तिमाही में 8.4 फीसदी दर्ज की गई थी। यह जानकारी केंद्रीय सांखि्यकी कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी आंकडे से मिली। सीएसओ के बयान के मुताबिक, 2011-12 के स्थिर मूल्यों पर 2015-16 की दूसरी तिमाही में देश का अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद 27.57 लाख करोड रूपये रहा जो 2014-15 की दूसरी तिमाही में 25.66 लाख करोड था और जिससे 7.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

बयान में कहा गया है,2015-16 की दूसरी तिमाही में 2011-12 स्थिर मूल्यों के आधार मूल्यों पर तिमाही जीवीए (ग्रॉस वैल्यू एडेड) अनुमानित 25.80 लाख करो़ड रूपये था, जो 2014-15 की दूसरी तिमाही में 24.02 लाख करोड रूपये था, जिसमें 7.4 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है। गत वर्ष की समान अवधि में जीवीए में 8.4 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई थी। आलोच्य अवधि में व्यापार, होटल एवं परिवहन, संचार और प्रसारण, वित्त, बीमा, रियल एस्टेट से जुडी सेवाएं और पेशेवर सेवाएं तथा विनिर्माण क्षेत्रों में सात फीसदी से अधिक वृद्धि दर्ज की गई।

इस अवधि के दौरान कृषि, वानिकी, मत्स्य पालन क्षेत्रों की विकास दर 2.2 फीसदी, खनन क्षेत्र की विकास दर 3.2 फीसदी, बिजली, गैस, जलापूर्ति तथा अन्य उपभोक्ता सेवाओं की विकास दर 6.7 फीसदी, निर्माण क्षेत्र की 2.6 फीसदी और सार्वजनिक परिवहन, रक्षा तथा अन्य सेवाओं की विकास दर 4.7 फीसदी रही।

(आईएएनएस)