फैक्टरी उत्पादन की वृद्धि दर दिसंबर में घटी
Source : business.khaskhabar.com | Feb 13, 2018 | 

नई दिल्ली। देश के फैक्टरी उत्पादन की वृद्धि दर दिसंबर में गिरकर 7.1 फीसदी रही, जो नवंबर में 8.80 फीसदी पर थी। वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में यह 2.4 फीसदी थी।
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, फैक्टरी उत्पादन में क्रमिक आधार पर मंदी का मुख्य कारण विनिर्माण क्षेत्र में उत्पादन में आई कमी है।
हालांकि, साल-दर-साल आधार पर विनिर्माण क्षेत्र में 8.4 फीसदी की अच्छी वृद्धि दर दर्ज की गई है, जबकि खनन क्षेत्र के उत्पादन में मामूली 1.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, साथ ही बिजली उत्पादन के उप-समूह में 4.4 फीसदी की वृद्धि हुई है।
सीएसओ की दिसंबर के औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) सूचकांक के ‘त्वरित अनुमान’ रपट में कहा गया है, ‘‘साल 2017 के दिसंबर का सामान्य सूचकांक 130.3 पर रहा, जोकि साल 2016 के दिसंबर की तुलना में 7.1 फीसदी अधिक है।’’
रपट में कहा गया है, ‘‘साल 2017 के अप्रैल-दिसंबर की अवधि में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में संचयी वृद्धि दर 3.7 फीसदी पर रही।’’
(आईएएनएस)
[@ ऐसे घर में नहीं रूकती लक्ष्मी]
[@ ये हैं दुनियां के सबसे जुगाड़ू पैरेंट्स, कुछ टिप्स आपके लिए...]
[@ कैसे बनते हैं आसाराम और राधे मां जैसे ढोंगी भगवान]