businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल डुओ में ग्रुप चैट, लो लाइट मोड जल्द : रिपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | Jan 02, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 group chat low light mode coming to google duo report 360602सैन फ्रांसिस्को। गूगल अपने लोकप्रिय वीडियो चैट मोबाइल एप डुओ में ग्रुप कॉलिंग फीचर के साथ नए लो लाइट मोड पर काम कर रही है।

एंड्रायड पुलिस की देर सोमवार की रिपोर्ट में कहा गया कि डुओ में ग्रुप कॉलिंग फीचर की सबसे अधिक मांग की जा रही है, जो कि एप्पल की फेसटाइम की तरह होगा, जो एक बार में 32 यूजर्स को सपोर्ट करती है। अब यह आखिरकार डुओ में आ रही है।

यूजर्स को इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए अपने कांटैक्ट्स का पहले एक ग्रुप बनाना होगा, जिससे वे वीडियो चैट करना चाहते हैं, उसके बाद वे कॉल शुरू कर सकेंगे।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘कॉल के निचले दाएं कोने में समूह नाम पर टैप करके यूजर्स समूह सदस्यों की सूची देख सकेंगे।’’

नए लो लाइट मोड से यूजर्स के वीडियो रात के समय या कम रोशनी में बेहतर दिखेंगे।

हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं दी गई है कि ये फीचर्स कब जारी किए जाएंगे।

फिलहाल यह आम यूजर्स के डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध नहीं है और केवल चुने हुए यूजर्स के साथ इसका परीक्षण किया जा रहा है।
(आईएएनएस)

[@ आपका मूलांक बताएगा कि कैसी होगी आपकी जीवनसंगीनी ]


[@ जानिए, कौनसी है देश की सबसे महंगी मोटरसाइकिलें]


[@ यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’ ]