businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ईयू सम्मेलन रद्द,वार्ता बेनतीजा रही तो ग्रीस यूरोजोन से बाहर!

Source : business.khaskhabar.com | July 12, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 greece may be ousted from eurozone if talks failब्रसेल्स। ग्रीस के तीसरे बेलआउट पैकेज पर चूंकि वार्ता जारी है, लिहाजा रविवार को प्रस्तावित यूरोपीय संघ (ईयू) के सदस्यों का सम्मेलन रद्द कर दिया गया है। बीबीसी के मुताबिक यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने कहा कि यूरोसमूह के नेताओं की बैठक रविवार को तब तक होगी, जब तक ग्रीस पर बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जाती।

यदि बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुंची तो ग्रीस यूरोजोन से बाहर हो जाएगा। ग्रीस के प्रस्ताव पर चर्चा शनिवार को बेनतीजा समाप्त हो गई। यूरोसमूह के नेता जेरोन डिसलब्लॉम ने इस बातचीत को बहुत मुश्किल भरा बताया। उन्होंने कहा,ग्रीस के प्रस्तावों पर गहन चर्चा हुई। विश्वसनीयता और विश्वास के मुद्दे पर चर्चा की गई। इसमें वित्तीय मुद्दे भी शामिल रहे, लेकिन हम बातचीत के निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे।

(IANS)