businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

2जी, 3जी स्पेक्ट्रम नीलामी से मिलेंगे 64,840 करोड

Source : business.khaskhabar.com | Jan 11, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 govt targets 64840 cr revenue from spectrum auctionनई दिल्ली। सरकार 2जी और 3जी नेटवकोंü के लिए स्पेक्ट्रम की अगले दौर की नीलामी 25 फरवरी से शुरू करेगी। इस नीलामी के जरिये सरकार ने कम से कम 64,840 करोड रूपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। दूरसंचार विभाग ने इस सिलसिले में शुक्रवार देर रात अधिसूचना जारी की। स्पेक्ट्रम की नीलामी 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज और 2100 मेगाहर्ट्ज के चार बैंडों में फ्रीक्वेंसी के लिए की जाएगी। "नोटिस इन्वाइटिंग एप्लीकेशन्स" (एनआईए) में दर्ज समय सारणी के अनुसार, आवेदन देने के अंतिम तारीख 6 फरवरी है जबकि नीलामी 25 फरवरी से शुरू होगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार को अब तक के सबसे बडे दूरसंचार स्पेक्ट्रम नीलामी की अनुमति दे दी जिसकी अगले माह बिक्री से कम से कम 64,840 करोड रूपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। अंतिम नीलामी फरवरी 2014 में हुई थी और सरकार ने इससे 62,162 करोड रूपये जुटाए थे।

Headlines