businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दालें सस्ती होंगी:10हजार टन अरहर,उडद का आयात

Source : business.khaskhabar.com | Sep 02, 2015 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 govt imports pulses to curb price riseनई दिल्ली। सरकार ने दालों की बढती कीमतों के मद्देनजर पांच हजार टन अरहर और इतनी ही मात्रा में उडद दाल आयात करने का निर्णय लिया है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय किया गया। सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी एमएमटीसी दालों का आयात करेगी।

आयातित दाल की पहली खेप मुंबई में पांच सितंबर तक पहुंच जाएगी। इसके साथ ही सरकार ने वर्ष 2006 से 2011 के दौरान चार सरकारी कंपनियों को दालों के आयात तथा उसकी बिक्री से हुए नुकसान की भरपाई के लिए 113.40 करोड रूपए जारी करने की मंजूरी दी।

नैफेड प्रोजेक्ट एंड इकि्वपमेंट कारपोरेशन, स्टेट ट्रेडिंग कारपोरेशन और मेटल एंड मिनरल ट्रेडिंग कारपोरेशन को दालों की बिक्री से नुकसान की भरपाई के लिए यह राशि जारी की गई है। आजकल भारत में अरहर दाल की कीमत 150 रूपए किलो तक पहुंच गई है। सरकार ने विशेषकर प्याज और दालों की कीमतों पर नियंत्रण के लिए बडे पैमाने पर इनका आयात शुरू किया है।