10 एफडीआई प्रस्तावों को सरकार की हरी झंडी
Source : business.khaskhabar.com | May 21, 2014 | 

नई दिल्ली। सरकार ने 139.95 करोड रूपए के 10 प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रस्तावों को मंजूरी दे दी हैं इनमें इक्विटास होल्डिंग और एंबिट प्रागमा फंड दो के प्रस्ताव भी शामिल हैं। वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा गया है कि कि विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मार्च में हुई बैठक की सिफारिशों के अनुरूप इन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बयान में कहा गया है कि सात प्रस्तावों पर फैसला टाल दिया गया, जबकि पांच अन्य पर फैसला फिलहाल रोक लिया गया है। सूक्ष्म वित्त क्षेत्र की होल्डिंग व निवेश कंपनी इक्विटास होल्डिंग के एफडीआई को 89.64 से बढाकर 95.64 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। यह प्रस्ताव 79.93 करोड रूपए का है। इसी तरह एंबिट प्रागमा फंड दो को विदेशी हिस्सेदारी 93.04 से बढाकर 94.88 प्रतिशत करने की अनुमति मिली है।