नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि वर्ष 2018-19 में देश में खाद्यान्नों का कुल उत्पादन 28.37 करोड़ टन होने का अनुमान है जिसमें चावल (धान) का उत्पादन 11.3 करोड़ टन हो सकता है। कृषि आयुक्त एस. के. मल्होत्रा ने यहां खरीफ सम्मेलन में कहा कि मानसून सामान्य व अनुकूल रहने से खरीफ सीजन में खाद्यान्नों का उत्पादन 14.02 करोड़ टन हो सकता है जबकि रबी सीजन में 14.25 करोड़ टन होने का अनुमान है। [@ ठंड से बचना है, तो एक नजर इधर]
[@ दुनिया के पांच सबसे खतरनाक रोप ब्रिज ]
[@ कैसे करें किसी अनजान लडकी से बात, अपनाएं ये टिप्स ]