businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सरकार ने देश की विकास दर का अनुमान घटाया

Source : business.khaskhabar.com | Dec 18, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 government lowers growth rate estimatesनई दिल्ली। देश के सामने चुनौती मौजूद रहने की चेतावनी देते हुए केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए विकास दर के अनुमान को 8.1-8.5 फीसदी से घटाकर 7-7.5 फीसदी कर दिया है। मंत्रालय ने हालांकि कहा कि महंगाई नियंत्रण में बनी हुई है।

शुक्रवार को संसद में पेश की गई मध्यावधिक समीक्षा में मंत्रालय ने यह भी कहा कि विनिवेश के मोर्चे पर कुछ विफलताओं के बावजूद मौजूदा वित्त वर्ष में वित्तीय घाटे का लक्ष्य हासिल हो जाएगा। मंत्रालय ने हालांकि अगले वित्त वर्ष के लिए उतनी सकारात्मक राय नहीं दी है। मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्र±मण्यम द्वारा तैयार समीक्षा रपट में कहा गया है,अर्थव्यवस्था में तेजी आई है लेकिन चुनौतियां बनी हुई हैं। सरकार को खर्च में कोई ब़डी कटौती किए बिना ही 3.9 फीसदी वित्तीय घाटा का लक्ष्य पूरा हो जाने का अनुमान है।

फरवरी में पेश आर्थिक सर्वेक्षण में 8.1-8.5 फीसदी विकास दर का अनुमान जताया गया था। मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम और दूसरी तिमाही में हालांकि विकास दर क्रमश:सात फीसदी और 7.4 फीसदी रही है। मध्यावधि रपट में कर वसूली अच्छी रहने की बात कही गई है और बताया गया है कि प्रत्यक्ष कर के मुकाबले अप्रत्यक्ष कर की अधिक वसूली हुई है।

(IANS)