सरकारी एजेंसियों ने खरीदा 205 लाख टन गेहूं
Source : business.khaskhabar.com | Apr 26, 2018 | 
नई दिल्ली। चालू रबी विपणन वर्ष 2018-19 में देश के प्रमुख गेहूं उत्पादक प्रदेशों में सरकारी एजेंसियों ने 24 अप्रैल तक 205 लाख टन गेहूं की खरीदारी कर ली जोकि केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य का 64 फीसदी है। केंद्र सरकार ने इस साल सेंट्रल पूल के लिए 320 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य रखा है।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा ट्विटर पर जारी गेहूं की सरकारी खरीद के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार तक सरकारी एजेंसियों ने सबसे ज्यादा पंजाब में 81.1 लाख टन गेहूं की खरीदारी की। इसके बाद हरियणा में 69.79 लाख टन गेहूं खरीदा जा चुका है। देश के सबसे बड़े गेहूं उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश 24 अप्रैल तक 10.63 लाख टन गेहूं की खरीद हुई जबकि दूसरे सबसे बड़े उत्पादक मध्यप्रदेश में 36.84 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है।
सरकारी एजेंसियों ने मंगलवार तक कुल 205.17 लाख टन गेहूं खरीदे। इस तरह बाकी 7.08 लाख टन गेहूं राजस्थान, गुजरात उत्तराखंड, चंडीगढ़ आदि प्रदेशों में खरीदा गया। फसल वर्ष 2017-18 (जुलाई-जून) में उत्पादित रबी फसलों में प्रमुख, गेहूं के लिए केंद्र सरकार ने एमएसपी 1,735 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।
[@ दीपक जलाने से पहले, इसके रहस्य भी जानें, हैरान रह जाएंगे आप]
[@ जो भी यहां आया बन गया "पत्थर"]
[@ PICS-पांच ऎसे लोग जो कर देंगे हैरान]