businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल ने पिक्सल 2 डिवाइसेज के लिए कैमरा अपडेट किया जारी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 07, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 google to roll out camera updates for pixel 2 devices 292542मुंबई। पिक्सल फोन सेटों में नए अनुभव मुहैया कराने के लिए गूगल ने मंगलवार को पिक्सल 2 यूजर्स के लिए ‘पिक्सल विजुअल कोर’ जारी करने की घोषणा की, जोकि इस डिवाइस के लिए वैयक्तिकृत तरीके से डिजायन किया हुआ को-प्रोसेसर है। इसके बाद अगले कुछ दिनों में नया अपडेट जारी किया जाएगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि कंप्यूटशनल फोटोग्राफी और मशीन लर्निंग के प्रयोग से ‘पिक्सल विजुअल कोर’ उन्नत इमेजिंग फीचर्स को सक्रिय करती है जिसमें थर्ड-पार्टी एप्स के लिए एचडीआर प्लस फीचर शामिल है।

पिक्सल विजुअल कोर के इंजीनियरिंग प्रबंधक ओफर शाचम ने बताया, ‘‘इस महीने पिक्सल के लिए के लिए जारी होनेवाले अपडेट में इसके अलावा अन्य फीचर्स भी शामिल हैं और हमारा लक्ष्य फोन को समय के साथ बेहतर बनाना है।’’

शाचम ने कहा, ‘‘इस हफ्ते के अंत में हम एक नया फीचर संवर्धित वास्तविकता (एआर) स्टीकर्स थीम जारी कर रहे हैं जो सर्दियों के खेल को लेकर होगा। अन्य सभी एआर स्टीकर्स की तरह ही ये चरित्र कैमरा के साथ इंटरेक्ट करने करेंगे तथा आपके द्वारा सहेजे गए और साझा किए गए पलों  को उन्नत बनाएगा।’’ (आईएएनएस)

[@ क्या आपने देखी पूनम ढिल्लन की बेटी की गॉर्जियस तस्वीरें ]


[@ फ़ैशन मॉडल बनना है.. तो पढ़े ये]


[@ इन रंगों की कारों पर ज्यादा फिदा होती है लडकियां]