businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल ने की अमेरिका में लैंडलाइन टेलीफोन सेवा की पेशकश

Source : business.khaskhabar.com | Mar 30, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 google launched telephone services in us 25034सैन फ्रांसिस्को। पूरी दुनिया को इंटरनेट के जाल से बांधने वाली गूगल कंपनी अब टेलीफोन सेवाओं की ओर अपना रुख कर रही है। गूगल ने मंगलवार को अमेरिका के कुछ शहरों में अपनी टेलीफोन सेवाएं शुरू की हैं। इस सेवा का नाम फाइबर फोन है, जो कॉल वेटिंग, कॉल आइडेंटिफिकेशन, अनलिमिटेड कॉल, नेशनवाइड कॉलिंग और 10 डॉलर प्रति माह के शुल्क पर 911 सेवाओं जैसी कई मूलभूत लैंडलाइन सुविधाएं प्रदान करती है।

कंपनी के गूगल फाइबर ऑपरेशन के तहत यह तकनीक फोन, टैबलेट, कंप्यूटर पर काम करेगी। यह ग्राहकों को व्हाइस मेल्स, टेक्स मैसेज और ईमेल जैसी कुछ नई सुविधाएं भी देगा। स्थानीय दूरसंचार वाहक और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को सीधी प्रतिस्पर्धा देते हुए यह क्लाउड-बेस्ड सेवा अमेरिका के तीन शहरों ऑस्टिन, कन्सास सिटी, और प्रोवो में काम कर रही है। इसे बढ़ाते हुए साल्ट लेक सिटी, नैशविले, शेर्लोट, अटलांटा और रैलीग-दुरहाम में विस्तृत करने की उम्मीद है।

इसके अलावा दो अन्य शहरों लुइसविले और हंट्सविले भी इसकी सूची में शामिल हैं। लैंडलाइन सेवा गूगल फाइबर अल्ट्रा-फास्ट इंटरनेट के उपयोग से संबंधित है। गूगल फाइबर के प्रोडक्ट मैनेजर जॉन श्राइवर-ब्लेक ने एक ब्लॉग में बताया, ‘‘यह क्लाउड सेवा घर में आपकी मौजूदगी पर आपके लैंडलाइन फोन पर घंटी बजाएगा और बाहर होने पर यह आपके मोबाइल पर सूचना देगा।’’

(आईएएनएस/सिन्हुआ)