businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल के चिप डिजाइनर ने गूगल का दामन थामा

Source : business.khaskhabar.com | Dec 25, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 google hires key chip designer from apple 281386सैन फ्रासिस्को। गूगल ने एप्पल के जाने माने चिप डिजाइनर जॉन ब्रुनो को अपने यहां नियुक्त किया है। जॉन ब्रुनो क्यूपर्टिनो स्थित एप्पल में सिलिकॉन एनालिसिस ग्रुप चलाते थे।

जानकारी के अनुसार, ब्रुनो 2012 से आईफोन सीरीज के चिप्स पर काम कर रहे हैं।

शनिवार को जारी रपट में कहा गया, ‘‘गूगल द्वारा पिक्सेल फोन जैसे उपभोक्ता उपकरणों के लिए खुद के चिपसेट डिजाइन करने के लिए यह भर्ती की गई है।’’

उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, ब्रुनो ने ग्राफिक्स बनाने से काम करना शुरू किया था और वह एप्पल से जुडऩे के पहले एएमडी में चिप मैन्युफैक्चर में मुख्य इंजीनियर के तौर पर कार्यरत थे।

इस नियुक्ति के साथ, गूगल का लक्ष्य खुद के चिप्स बनाने का है।

गूगल हाल में पिक्सल 2 स्मार्टफोन में ‘पिक्सल विजुअल कोर’ चिप का उपयोग कर रहा है।

गूगल के पिक्सल और नेक्सस दो डिवाइस हैं, जिन्हें सबसे अच्छे सॉफ्टवेयर अनुभव के लिए जाना जाता है।

सैमसंग के डिजिटल ट्रेंड्स की रपट के अनुसार, ‘‘यदि गूगल खुद के चिप बनाता है तो वह काफी तेज होगा। इससे गूगल के फोन ग्राहकों के बीच लंबा रास्ता तय करेंगे।’’

गूगल ने इसके पहले एप्पल से कई चिप इंजीनियरों की नियुक्ति की है, जिसमें मनु गुलाटी, वोंजाई (ग्रेगोरी) चोई और टायो फडेलू शामिल हैं।

(आईएएनएस)

[@ यहां नागमणि से होता है सर्प दंश का इलाज!]


[@ अगर जल्दी चाहिए सफलता तो...]


[@ हसीन तो बहुत हैं लेकिन हेलन जैसा कोई नहीं..]