businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल की मोबाइल पर लेन गाइड सेवा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 16, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 google has started guide service on mobile transactionsनई दिल्ली। प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने अपने मैप्स पर लेन गाइडेंस फीचर गुरूवार को शुरू किया जोकि वाहन चालक को वायस गाइडेड संकेत देगा कि उन्हें किस लेन में रहना चाहिए या जाना चाहिए। कंपनी के बयान में कहा गया है कि यह सेवा आईफोन, आईपैड व एंड्रायड आधारित उपकरणों के लिए गूगल मैप्स पर उपलब्ध होगी। शुरू में यह सेवा देश के बीस शहरों में उपलब्ध कराई जा रही है जिनमें अहमदाबाद, बेंगलूरू, भोपाल, चंडीगढ, चेन्नई, कोयंबतूर, दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, मैसूर, नागपुर, पुणे, सूरत, तिरूवनंतपुरम, वडोदरा व विशाखापत्तनम है। कंपनी लेन गाइडेंस सेवा की पेशकश अमेरिका, कनाडा तथा जापान सहित 10 देशों में करती है। ये निर्देश हिंदी व अंग्रेजी में उपलब्ध होंगे।