businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल क्लाउड ने भारत में लॉन्च किया एआई संचालित क्षेत्रीय सिक्योरिटी ऑपरेशन

Source : business.khaskhabar.com | May 18, 2024 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 google cloud launches ai powered regional security operation in india 639688मुंबई । डेटा के स्थानीयकरण के नियमों का पालन करते हुए गूगल क्लाउड ने शुक्रवार को एआई संचालित क्षेत्रीय सिक्योरिटी ऑपरेशन (एसईसीओपीएस) को भारत में लॉन्च किया।

गूगल क्लाउड सिक्योरिटी की भारत प्रमुख ज्योति प्रकाश ने कहा, "आज के इस कठिन दौर में, जहां अच्छी दक्षता वाले लोगों की कमी है और लोगों को तुरंत नए और तत्काल समाधान की आवश्यकता है। ऐसे में गूगल सिक्योरिटी ऑपरेशन में जेमिनी ग्राहकों के लिए काफी मददगार साबित होने वाला है।"

इसकी मदद से कंपनियां अपना कंज्यूमर डेटा मुंबई रीजन में स्थित गूगल सिक्योरिटी ऑपरेशन में रख सकती हैं।

कंपनी ने बताया कि नया सिक्योरिटी ऑपरेशन सरकारी के साथ निजी कंपनियों की भी सुरक्षित क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर का फायदा उठाने में मदद करेगा।

गूगल क्लाउड सिक्योरिटी ऑपरेशन प्लेटफॉर्म को टीमों को सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर (एसओसी) देने के लिए विकसित किया गया है। इसमें मैनुअल प्रोसेस को कम करने के लिए गूगल की ओर से जेमिनी को भी इसमें जोड़ा गया है।

पीडब्लूसी इंडिया के ट्रांसफॉरमेशन में साझेदार और मैनेज्ड सर्विसेज लीडर, संग्राम गायाल ने कहा, "एआई से संचालित सिक्योरिटी ऑपरेशन आने से संस्थाओं में साइबर जोखिम का खतरा कम हुआ है और किसी साइबर खतरे के जल्दी पता लगने के कारण काम में भी सुधार हुआ है।"

---आईएएनएस

[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]


[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]


[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]