मजबूत विदेशी संकेतों से घरेलू बाजार में सोने, चांदी में तेजी
Source : business.khaskhabar.com | Dec 28, 2018 | 

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों से लगातार मिल रहे मजबूती के संकेतों से घरेलू सर्राफा बाजार में भी सोने और चांदी में तेजी देखी जा रही है। पिछले सप्ताह के मुकाबले घरेलू वायदा बाजार में सोने के भाव में तकरीबन एक फीसदी का उछाल आया है। वहीं चांदी का भाव पिछले सप्ताह के मुकाबले तकरीबन तीन फीसदी उछला है।
हाजिर बाजार में भी सोने और चांदी के दाम में इजाफा हुआ है। दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद में सोने का भाव पिछले सत्र के मुकाबले 100-150 रुपये प्रति दस ग्राम तेज था। वहीं, चांदी की कीमतों में तकरीबन 600 रुपये प्रति किलो की तेजी बनी हुई थी।
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि अमेरिकी डॉलर में आई नरमी और शेयर बाजार में अस्थिरता के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में महंगी धातुओं की निवेश मांग को सपोर्ट मिला है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव पिछले तकरीबन छह महीने के ऊंचे स्तर पर बना हुआ है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शाम 5.39 बजे सोने का फरवरी डिलीवरी अनुबंध 69 रुपये की तेजी के साथ 31,628 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ था जबकि दैनिक कारोबार के दौरान 31,675 रुपये प्रति दस ग्राम का ऊंचा स्तर रहा। इस सप्ताह एमसीएक्स पर सोना बुधवार को 31,740 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला जबकि पिछले सप्ताह के अंतिम कारोबारी सत्र में 21 दिसंबर को निचला स्तर 31,148 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।
चांदी का मार्च अनुबंध एमसीक्स पर 197 रुपये की बढ़त के साथ 38,450 रुपये प्रति किलो पर बना हुआ था, जबकि कारोबार के दौरान ऊपरी स्तर 38,610 रुपये प्रति किलो रहा। 21 दिसंबर को चांदी का भाव 37,201 रुपये प्रति किलो तक लुढक़ा था।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने का फरवरी अनुबंध 4.85 डॉलर की बढ़त के साथ 1,274.65 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ था, जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान ऊपरी स्तर 1,276.25 डॉलर प्रति औंस रहा। सोना बुधवार को 1,282.30 डॉलर प्रति औंस तक उछला था, जोकि पिछले छह महीने का उच्च स्तर है।
अहमदाबाद में गुरुवार को 24 कैरट सोने का भाव पिछले सत्र के मुकाबले 120 रुपये की बढ़त के साथ 32,610 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 22 कैरट सोना 32,480 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
दिल्ली में 24 कैरट सोने का भाव पिछले सत्र के मुकाबले 125 रुपये की बढ़त के साथ 32,650 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरट सोने का भाव 32,500 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
(आईएएनएस)
[@ नशीला पेय पिला कर पत्नी ने काट दिया पति का प्राइवेट पार्ट, इसलिए नाराज थी]
[@ इस पेड़ पर फल नहीं, लगते हैं पैसे!]
[@ लड़कों में भी होते हैं ये लड़कियों वालें गुण...]