सोने में जोरदार उछाल,भाव 840 रूपये चढे
Source : business.khaskhabar.com | Dec 02, 2014 | 

नई दिल्ली। मंगलवार को सोने में जबर्दस्त चमक आई इसके भाव 840 रूपये प्रति दस ग्राम चढ कर 27 हजार रूपये के पार हो गए। एक महीने के बाद दिल्ली में सोने के भाव 27,000 रूपये प्रति दस ग्राम के पार पहुंचे हैं। शादी-ब्याह के सीजन व अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी के कारण सोने के भाव में यह तेजी आई है। ज्वेलरों और खुदरा विRेताओं की मांग तगडी रहने से दाम ऊपर चले गए।
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी जबर्दस्त तेजी आई और वह एक दिन में ही 2,700 रूपये बढकर 37,000 रूपये प्रति किलो पर जा पहुंची। न्यूयॉर्क में सोमवार को सोने के भाव में 3.69 डॉलर प्रति औंस की बढोतरी आई।
सितंबर, 2013 के बाद यह पहला मौका है कि सोने के दामों में इतनी तेजी दिखाई दी। सोने के सिक्कों में 100 रूपये की तेजी दिखाई दी और वे 23,700 रूपये प्रति दस ग्राम पर जा पहुंचे जबकि चांदी के सिक्कों में 3,000 रूपये प्रति नग की तेजी आई और वे 62,000 रूपये प्रति सैकडा पर बोले गए।