businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अमेरिकी रोजगार रपट के बाद सोना गिरा,चांदी चढी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 05, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gold prices go down after release of US jobs reportशिकागो। अमेरिका में रोजगार आंक़डे जारी होने के बाद न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज के कॉमेक्स खंड में सोने के वायदा भाव में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का वायदा भाव 3.10 डॉलर या 0.28 फीसदी घटकर प्रति औंस 1,121.40 डॉलर दर्ज किया गया। गत एक सप्ताह में सोने के वायदा भाव में 1.11 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है।

अमेरिका के श्रम मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंक़डों के मुताबिक, गैर-कृषि क्षेत्रों में अगस्त महीने में सालाना आधार पर कुल 1,73,000 नई नौकरियां दी गईं। इसके साथ ही बेरोजगारी दर घटकर 5.1 फीसदी रह गई, जो अप्रैल 2008 के बाद का निचला स्तर है। अगस्त महीने में गैर-कृषि क्षेत्र में प्रति कर्मचारी प्रति घंटे आय भी 0.3 फीसदी बढी है।

उल्लेखनीय है कि दो सप्ताह बाद अमेरिका का फेडरल रिजर्व ब्याज दर बढाने से संबंधित फैसला लेने वाला है। रोजगार के बेहतर आंकडों से फेड द्वारा अगले दो सप्ताह में होने वाली बैठक में ब्याज दर बढाने का फैसला लेने की संभावना बढ़ी है। दिसंबर डिलीवरी वाले चांदी की कीमत 15.8 सेंट या 1.07 फीसदी घटकर प्रति औंस 14.549 डॉलर हो गई। अक्टूबर डिलीवरी वाले प्लैटिनम की कीमत 17.70 डॉलर या 1.75 फीसदी घटकर 992.40 डॉलर प्रति औंस रही।

दिल्ली सर्राफा बाजार...

डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोरी से शनिवार दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार तीसरे दिन 80 रुपए की गिरावट के साथ एक हफ्ते के निचले स्तर 26730 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया वहीं, चांदी 275 रुपए मजबूत होकर 35,575 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।



 


 (IANS)