वायदा में सोने के दाम लगातार नीचे
Source : business.khaskhabar.com | Mar 11, 2014 |
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में सुधार के बावजूद कारोबारियों द्वारा सौदों की कटान से वायदा कारोबार में सोने की कीमतों में गिरावट जारी रही और मंगलवार को सोने की कीमत 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30013 रूपए प्रति 10 ग्राम रह गई।
एमसीएक्स में सोने के अप्रेल डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 110 रूपए अथवा 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30,013 रूपए प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 2,011 लॉट के लिए कारोबार हुआ। सोने की जून महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 73 रूपए अथवा 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29,368 रूपए प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 299 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
कहा जा रहा है कि सटोरियों द्वारा सौदों की कटान करने से वायदा बाजार में सोना कीमतों पर दवाब बढ गया लेकिन विदेशों में सोने में तेजी ने हानि को सीमित कर दिया। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में आज सोने की कीमत 0.3 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,344.02 डॉलर प्रति औंस हो गई।