businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोना का भाव 48 हजार प्रति 10 ग्राम के करीब, चांदी 70 हजार प्रति किलो

Source : business.khaskhabar.com | July 07, 2021 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 gold price is close to 48 thousand per 10 grams silver 70 thousand per kg 483900मुंबई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर पीली धातु का अगस्त अनुबंध 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के करीब होने के साथ मंगलवार को सोना वायदा कीमतों में मजबूती बनी रही। इस समय एमसीएक्स पर सोने का अगस्त अनुबंध 47,882 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, जो इसके पिछले बंद भाव से 583 रुपये या 1.23 प्रतिशत अधिक है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में तेजी आई, जिससे शॉर्ट टर्म रेजिस्टेंस 1,800 डॉलर प्रति औंस से ऊपर रहा।

उन्होंने कहा कि कमजोर डॉलर और तेल की ऊंची कीमतों पर आर्थिक विकास की चिंताओं ने दिन के लिए सोने की खरीदारी को बढ़ावा दिया।

पटेल ने कहा, "हमें उम्मीद है कि सोने की कीमतें दिन के लिए बगल में कारोबार करेंगी, जिसमें कोमेक्स सोना 1,790 डॉलर और प्रतिरोध 1,820 डॉलर प्रति औंस पर है। एमसीएक्स गोल्ड अगस्त समर्थन 47,300 रुपये और प्रतिरोध 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।"

विश्लेषकों ने कहा कि इस सप्ताह, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के मिनटों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जो बुधवार को होने वाली है, फेड की एक तीखी टिप्पणी के बाद पिछले महीने बाजारों को चौंका दिया।

एमसीएक्स पर चांदी का अनुबंध 70,637 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 598 रुपये या 0.85 प्रतिशत अधिक है। (आईएएनएस)

[@ जेनिफर एनिस्टन नहीं रखती इसमें दिलचस्पी]


[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]


[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]