सोने की चमक घटी,भाव 600 रूपए टूटे
Source : business.khaskhabar.com | Oct 31, 2014 | 

नई दिल्ली। सोने की कीमत राजधानी में शुक्रवार को प्रति 10 ग्राम 600 रूपये गिरावट के साथ 26,500 रूपये दर्ज की गई। देश में जल्द ही विवाह का मौसम शुरू होने वाला है और इसे देखते हुए सोने की खरीददारी का यह एक अच्छा अवसर हो सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक डॉलर में आ रही मजबूती के कारण सोने की तरफ से निवेश का ध्यान हट गया है इसलिए सोने की कीमत में गिरावट आई है। सितंबर महीने में सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 27 हजार रूपये से नीचे आ गई थी।