डॉलर के दबाव में सोने की चमक गुल, 6साल में सबसे सस्ता
Source : business.khaskhabar.com | Nov 28, 2015 | 

नई दिल्ली। अमेरिका में अगले महीने से ब्याज दरों में बढोतरी की संभावना तथा मजबूत डॉलर के दबाव में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सप्ताहांत पर सोना लगभग छह साल के निचले स्तर 1052.46 डॉलर प्रति औंस तक उतर गया जबकि घरेलू बाजार में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस पर यह साढे तीन महीने के निचले स्तर 25615 रूपये प्रति दस ग्राम पर आ गया।
वैश्विक दबाव के साथ स्थानीय बाजार में माँग में सुस्ती जारी रहने से पीली धातु में 195 रूपये की गिरावट दर्ज की गयी। चांँदी भी 150 रूपये फिसलकर 34100 रूपये प्रति किलो पर आ गयी।