businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

तेजी के बाद सोना लुढका,चांदी पडी कमजोर

Source : business.khaskhabar.com | Jun 11, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gold and silver slide downनई दिल्ली। विदेशी बाजार में पीली धातु में लगातार तीन सत्र की तेजी के बाद आई गिरावट से दिल्ली सर्राफा बाजार में भी गुरूवार को सोना 40 रूपए फिसलकर 27,110 रूपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया जबकि चांदी 300 रूपए लुढककर 5 सप्ताह के निचले स्तर 37 हजार रूपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिंगापुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना में लगातार तीसरे सत्र की तेजी के बाद गुरूवार को इसमें गिरावट दर्ज की गई। सोना हाजिर 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1185.36 डॉलर प्रति औंस पर आ गया जबकि सोना वायदा 0.14 प्रतिशत की गिरकर 1184.9 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस वर्ष ब्याज दर में बढोतरी करने की आशंका ने सोने की कीमतों पर असर डाला है। इस दौरान डॉलर के कमजोर पडने से अन्य मुद्राओं के संदर्भ में सोना सस्ता हो गया है। हालांकि अभी निवेश के लिहाज से निवेशकों के लिए पीली धातु अभी भी सुरक्षित माना जा रहा है। इस दौरान चांदी हाजिर 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15.96 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। विदेशी बाजारों में गिरावट से घरेलू स्तर पर भी पीली धातु में नरमी देखी गई और सोना स्टैंडर्ड 40 रूपए उतरकर 27,110 रूपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 26,960 रूपए प्रति 10 ग्राम बोला गया। हालांकि 8 ग्राम वाली गिन्नी में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह बुधवार को के 23,400 रूपए पर टिकी रही। घरेलू मांग कमजोर पडने से चांदी हाजिर 300 रूपए टूटकर 4 मई के बाद के निचले स्तर 37,000 रूपए प्रति किलो पर आ गई जबकि चांदी वायदा 272 रूपए टूटकर 36,625 रूपए प्रति किलो बोली गई। इस बीच सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 54,000 रूपए और 55,000 रूपए प्रति सैकडा पर स्थिर रहे।